अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए Favicon कैसे बनायें?


दोस्तों इस चैप्टर में मैं आपको बताऊंगा की कैसे आप अपने मोबाइल की मदद से अपने ब्लॉगर या फिर वेबसाइट के लिए Favicon बना सकते हो

और फिर ओ भी बिल्कुल फ्री में 

और साथ ही मैं आपको ये भी बताऊंगा की आप कैसे उस Favicon को अपने ब्लॉगर में लगा सकते है

★आपको नीचे के बटन दिखाई दे रहा होगा उसपे आपको क्लिक करना है

और फिर दिए गए चित्रों की मदद से आपने अपने ब्लॉग के लिए Favicon को बनाना है


आगे बढ़ने से पहले मैं आपको कुछ जरूरी बात बताना चाहूंगा जो कि बहुत जरूरी है

आपके फ़ोन में एक ऐसा File Explorer होना जरूरी है जिसकी मदद से आप Rar फ़ाइल को Extract कर सकें क्योंकि आप जो अपने Favicon बनाएंगे और फिर जब आप उसे डाउनलोड करेंगे तो वह एक Rar,Zip फ़ाइल में डाउनलोड होगा 

लेकिन अगर आपके पास कंप्यूटर है तो आपने जरूर पहले ही Win Rar को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल किया होगा


Click Here & Follow The Images


Favicon Maker

जब आपका Favicon तैयार हो जाये तो आपको उसे डाऊनलोड कर लेना है और फिर File Explorer की मदद से आपको उसे एक्सट्रेक्ट कर लेना है 

  फिर आपको सेटिंग्स पे क्लिक करना है और फिर वहां पर आपको Favicon के ऑप्शन पे क्लिक करना है

जिस तरह से मैंने नीचे images को दे रखा है ठीक आपको उसी तरह से करना है




तो अब आपने सफलतापूर्वक अपने ब्लॉग का Favicon बदल लिया है 

अगर आपको इस पोस्ट में दी गयी जानकारी से संबंधित कोई समस्या आती है तो आप मुझे मेरे Facebook या फिर मेरे instagram पे मैसेज करके बता सकते है।





Post a Comment

0 Comments