ब्लॉगिंग कैसे करें? Advance Blogging Tip Part 3



दोस्तों जैसा कि हमने चैप्टर 2 में सीखा की किस तरह से आप अपने मोबाइल की मदद से एक प्रोफेशनल ब्लॉग साइट को बना सकते है और किन किन बातों का हमे ध्यान रखना है

अगर आपने अभी तक अपना ब्लॉग नही बना पाए है तो पहले आप 2nd चैप्टर को पढ़ ले जिससे आगे आपको समझने में आसानी हो उस चैप्टर का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा

चैप्टर 2


(दोस्तों ब्लॉगिंग से संबंधित जितनी भी जानकारियां मैं आपको दे रहा हु वह सब मेरा अपना खुद का अनुभव है जो कि मैं आप सब लोगो के साथ मे शेयर कर रहा हु इस लिए आपको मेरे द्वारा दिये गए हर स्टेप को बहुत ही ध्यान से फॉलो करना है वरना आपको ये सब एक मजाक ही लगेगा

और एक बात का आप सब को ध्यान रखना है कि दुनिया मे जो लोग है ओ सिर्फ उस दिन आपकी तारीफ करेंगे जब आपके द्वरा किये गए किसी काम का Positive Result आएगा वरना आप हर किसी के नजर में सिर्फ एक ऐसे इंसान है जिसकी कोई Value नही है)



If you can think, you can do it

Because Nothing Is Impossible.


दोस्तों आज के इस चैप्टर में मैं आपको बताऊंगा की किस तरह से आप अपने ब्लॉगर में पोस्ट लिख सकते है और किस तरह से उसमें लेवेल और images को add करके एक अच्छी पोस्ट बना सकते है 


यहाँ पर मैं आपको कुछ विकल्प दे रहा हु जिनके बारे में मैं आपको बताने वाला हु पहले आपको इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है


ब्लॉगर की सेटिंग कैसे करें

आपको अपने ब्लॉगर में सेटिंग के ऑप्शन पे क्लिक करना है और फिर नीचे दिए गए चित्रों की मदद से अपने ब्लॉग की सेटिंग को रखना है



ब्लॉगर में Description कैसे लिखें

दोस्तो पहले मैं आपको Description का मतलब बताना चाहूँगा जिस तरह आप अपने फेसबुक या फिर इंस्टाग्राम में अपना Bio या फिर About लिखते है ठीक उसी प्रकार से यहाँ पर आपको अपने ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन यानी अपने ब्लॉग के बारे में लिखना है

कोसिस करें कि आप अपने ब्लॉग का डिस्क्रिप्शन छोटा रखें और कुछ ही शब्दों में अपने ब्लॉग के बारे में पूरी जानकारी लिख दें

और ध्यान रखें कि आपका डिस्क्रिप्शन कॉपी पेस्ट न ही वरना आपके ब्लॉगर को गूगल में रैंक कराने में प्रॉब्लम होगी 


उदाहरण:-



केटेगरी कैसे ऐड करें


दोस्तों मैं आपको बता दूं कि ब्लॉगर में कैटेगरी ऐड करने का ऑप्शन आपको कहीं नही दिखेगा लेकिन आपको घबराना नही है आपकी पोस्ट में जो Levels होते है वही कैटेगरी का काम करते है

और फिर जिस Level में आप अपनी पोस्ट को पब्लिश करेंगे ओ आपको कैटेगरी की तरह दिखाई देगी


उदाहरण:-



अपने ब्लॉग में Menu कैसे ऐड करें


दोस्तों जो थीम या फिर टेम्पलेट आपको ब्लॉगर की तरफ से मिलती है उसमें आपको मेनू का ऑप्शन नही मिलता है उसके लिए आपको खुद अपने ब्लॉग के हिसाब से मेनू को बनाना पड़ेगा


अपने ब्लॉग का बैकअप कैसे ले


जब भी आप अपने ब्लॉगर की सेटिंग या फिर लेआउट में बदलाव करें तो उससे पहले अपने ब्लॉग का बैकअप जरूर बना लें जिससे अगर आपके ब्लॉगर में कोई प्रॉब्लम आये तो आप फिर से अपने पुराने ब्लॉग को रिस्टोर कर सकें


Plugin कैसे और कहाँ से ऐड करें


जब भी आप अपने ब्लॉग में कोई बदलाव करते है या फिर आप कोई चीज बाहर से लेकर अपने ब्लॉग में ऐड करते है तो उसमें थोड़ा सा रिस्क रहता है क्योंकी कभी कभी ऐसा होता है कि आप इंटरनेट पे कुछ सर्च करते है जैसे कि कोई Plugin और फिर आप उसे अपने ब्लॉगर में ऐड कर देते है लेकिन कुछ समय के बाद ओ plugin काम करना बंद कर देती है या फिर ओ Expire हो जाती है जिससे आपके ब्लॉगर की लुक खराब हो जाती है और आपका ब्लॉगर दिखने में अच्छा नही लगता है

तो आपको इस बात का हमेसा ध्यान रखना है कि कभी भी किसी Untrusted वेबसाइट से किसी Third party Plugin को अपने ब्लॉग में ऐड नही करना है


अपने ब्लॉग में पेज कैसे बनायें


दोस्तों इस ऑप्शन की मदद से आप अपने ब्लॉग को और भी खूबरसूरत बना सकते है क्योंकि जब भी कोई Visitor आपके ब्लॉग में Entry करता है और फिर वह आपके किसी आर्टिकल या फिर किसी पोस्ट के ऊपर क्लिक करता है तो वह एक पेज पे Redirect हो जाता है अब आपकी जानकारी कैसी भी हो लेकिन अगर आपका पेज दिखने में अच्छा है तो हर कोई उसे पढ़ेगा 


ब्लॉग के लिए कौन कौन से पेज जरूरी है

वैसे तो बेसिक तरीके से जितने पेज होने चाहिए उन्हें आप आसानी से बना सकते है या फिर आप न बनाये तो भी उससे आपके ब्लॉग पे कोई असर नही पड़ेगा लेकिन कुछ पेज ऐसे भी है जिन्हें आपको अपने ब्लॉग में बनाना ही पड़ेगा अगर आप ब्लॉगर में अपने कैरियर को आगे बढ़ाना चाहते है तो


उदाहरण:-


1-About

2-Contact Us

3- Disclaimer

4- Privacy Policy

5- Terms & Conditions


ये सभी पेज आपके ब्लॉग में होना बहुत जरूरी है जो आगे आपके ब्लॉग को Adsense Approval लेने में मदद करेगा अगर आपको नही पता है कि किस तरह से इन pages को बनाते है तो उसका लिंक मैं आपको नीचे दे दूंगा जहा से आप इन सभी pages को बहुत आसानी से बना सकते है बिल्कुल फ्री में



अपने आर्टिकल या फिर पोस्ट के लिए आपको कॉपीराइट फ्री इमेजेस कहाँ से मिलेंगी

ये सवाल हर किसी के मन मे आता है लेकिन शायद आप मे से बहुत से लोग इसे गूगल पे सर्च भी करते होंगे और फिर उन images का इस्तेमाल अपने ब्लॉगर में आर्टिकल लिखते वक्त उन images का इस्तेमाल भी करते होंगे

तो चलिए मैं सबसे पहले आपको Copyright के बारे में बताता हूं कि ये आखिर होता क्या है


Simple Definition Of Copyright-

सरल भाषा मे हम कह सकते है कि यह एक तरह का कानून या अधिकार होता है जो किसी भी व्यक्ति द्वारा बनाये गए (Image, Video, text article,website) का उपयोग किस प्रकार करना है इस बात की अनुमति देता है कॉपीराइट की मदद से ही से वह व्यक्ति अपने द्वारा बनाई गई Creativity को बेचकर पैसा कमाने में मदद करती है

उदाहरण:- 

मान लीजिये की आपने अपना ब्लॉग बनाया और फिर उसके आपने अपने द्वारा बनाई गई वीडियो या फिर फ़ोटो ऐड कर दी तो आप उसके Owner बन गए

फिर जब भी कोई आपके ब्लॉग से या फिर आपकी वेबसाइट से उस image को डाउनलोड करके अपने ब्लॉग या फिर अपनी वेबसाइट में उसे इस्तेमाल करेगा तो उसका कॉपीराइट आपको मिलेगा और आपके पास पूरा अधिकार होगा कि आप अपने द्वारा बनाई गई Creativity को किस तरह से लोगो को देना चाहते है इसका पूरा कंट्रोल आपके पास रहेगा 


ठीक इसी तरह से अगर आप कही से copyright free इमेज को इंटरनेट से डाऊनलोड करके उसे अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करते है या फिर उसे अपने ब्लॉग में पोस्ट करते है तो उसका credit google उसके असली owner को दे देता है 

और हो सकता है जिस आर्टिकल में अपने कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल किया है उसका Revenue आपको न मिले


इस लिए कभी भी आप अपने ब्लॉग में इंटरनेट से डाऊनलोड की गई इमेज या फिर वीडियो का इस्तेमाल न करें ऐसा करने से 90% से ज्यादा लोगो के ब्लॉग को Adsense का approval नही मिलता है और उन्हें लगता है कि ब्लॉगिंग करने में कोई फायदा नही है।



अपनी पोस्ट में वीडियो कैसे ऐड करें

अगर आप अपने आर्टिकल या फिर जो आप पोस्ट लिख रहे है उसमें अगर कोई वीडियो ऐड करना चाहते है तो आपको उस वीडियो को अपने किसी भी यूट्यूब चैनल पे अपलोड कर देना है और फिर वहां जाकर शेयर बटन पे क्लिक करके Embed के option पे क्लिक करना है और फिर जो कोड आपके सामने आएगा उसे आपको कॉपी कर लेना है फिर उसके बाद आपको अपनी पोस्ट में जाना है जहाँ आप आर्टिकल लिख रहे थे वहां जाकर आपको अपनी साइट को HTML View में स्विच कर लेना है और फिर जहाँ आप वीडियो लगाना चाहते है वहा पर आपको उस कोड को पेस्ट कर देना है।

अगर आपको ये वाला तरीका कठिन लगे तो आप अपने आर्टिकल में डायरेक्ट वीडियो को अपलोड करके भी लगा सकते है लेकिन इसमें आपका इंटरनेट तेज होना चाहिए 

उदाहरण-




अपने ब्लॉग में (Favicon) कैसे लगाए

दोस्तो पहले मैं आपको बाता दूं कि आखिर Favicon होता क्या है और ये किस प्रकार काम करता है


उदाहरण:- 

आप सभी को लोगो के बारे में तो पता ही होगा 

जिस तरह हर एक बड़ी कंपनी चाहे वह डिजिटल हो या फिर ऑनलाइन,ऑफलाइन हो हर किसी का एक Logo होता है जो उस कंपनी की पहचान को बताता है 

ठीक उसी तरह इंटरनेट पे मौजूद जितनी भी वेबसाइट ब्लॉग है इन सब का एक Logo होता है

और उसी को हम यहाँ पर Favicon के नाम से जानते है 

तो अगर आपको भी Favicon कैसे बनाते है इसके बारे में जानकारी नही है तो आप नीचे दिए गए बटन पे क्लिक करके इसके बारे में जान सकते है और अपने मोबाइल की मदद से ही आप अपने ब्लॉगर के लिए favicon बना कर उसे अपने ब्लॉग में लगा सकते है।


अपने ब्लॉग में अपना Header कैसे लगाए

आप सभी को Header शब्द से समझ तो आ ही गया होगा कि इसका मतलब Head होता है 

जो आपके ब्लॉग या फिर वेबसाइट का सबसे ऊपर का हिस्सा होता है उसी को Header कहते है

Header में आप अपनी ब्लॉग का नाम लिख सकते है या फिर अपने Header के साइज के हिसाब से वहां कोई इमेज ऐड कर सकते है 

जैसे कि मेरे ब्लॉग का नाम है AjTechNow तो मैं अपने header पे अपनी ब्लॉग का नाम लिखूंगा या फिर उसे किसी image के जरिये अपने Header पे लगाऊंगा

 मैं आपको suggest करूँगा की आप अपने Header पे इमेज ही लगाए जिससे आपका ब्लॉग जो है ओ दिखने में अच्छा और आकर्षक लगेगा

इसके लिए आपको पहले किसी Photo Editing वाले सॉफ्टवेयर की मदद से अपने ब्लॉग का नाम डिज़ाइन कर लेना है और डिज़ाइन करते समय आपको अपने Header का साइज और Resolution का ध्यान रखना है 

अगर आपको साइज के बारे में नही पता है तो आपको Layout पे क्लिक करना है वहाँ आपको Header Logo का ऑप्शन मिलेगा उसपर जब आप क्लिक करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि आपके Header का साइज क्या है 

जब आपका image बन जाये फिर आपको उसे PNG Format में सेव करना है और फिर उसे अपने header पे लगा लेना है


दोस्तों ब्लॉग से संबंधित जो भी आपकी समस्या है उन सबका हल आपको यहाँ पर मिल जाएगा 


अलग अलग चैप्टर में मैं आपको इस लिए ये जानकारी दे रहा हु जिससे आपको समझने में आसानी हो और आप एक प्रोफेशनल तरीके से ब्लॉग को बनाने से लेकर पोस्ट करने और फिर अपने ब्लॉग को Google में रैंक कराने और फिर अपने ब्लॉग को Adsense से जोड़ने जैसे तमाम जानकारियों को सीख सके


Success Story Of Blogging-

जब आप अपना ब्लॉग बनाने के लिए मेरे दिए गए नियमों को फॉलो करना शुरू करेंगे तो हो सकता है आपको थोड़ा मुश्किल लगे लेकिन जब आप अपना ब्लॉग एक बार तैयार कर लेंगे और फिर उसमें अच्छे अच्छे आर्टिकल लिखना शुरू करेंगे फिर कुछ दिनों में जब आपको पता चलेगा कि जिन आर्टिकल को आप लिखकर पोस्ट कर रहे हो उनसे आपको इतने रुपये मिलने वाले है कि आपको न तो कही जॉब करने की जरूरत है और नही किसी और बिज़नेस के बारे में सोचने की बस आपको सिर्फ अपने ब्लॉगिंग कैरियर पे ध्यान देना है अगर आपको बिस्वास नही हो रहा है कि ब्लॉगिंग करके पैसा कमाया जा सकता है और भी थोड़ा नही 1 से 2 लाख रुपये या फिर उससे भी ज्यादा ये आपकी किस्मत और मेहनत पे निर्भर करता है 

उदाहरण के लिए आप Amit Aggarwal जी के बारे में google पे सर्च कर सकते है जो कि हमारे भारत देश के सबसे पहले ब्लॉगर है 2004 में इन्होंने ने अपने ब्लॉगर की शुरुआत की थी लेकिन तब इनको न ही ब्लॉगिंग के बारे में उतनी जानकारी थी और न ही पता था कि आने वाले समय मे ब्लॉगर इनके जीवन में इतना बड़ा बदलाव कर देगा 

लेकिन आज उन्हें जितना ब्लॉगिंग के बारे में जितनी जानकारी है सायद ही किसी को होगी।

(दोस्तों जितनी जानकारी आपको इस चैप्टर में मिली है उससे और अधिक जानकारी आपको अगले चैप्टर में मिलेगी तो आप से अनुरोध है कि किसी भी चैप्टर को इग्नोर या फिर skip मत करियेगा वरना आपको ये जितना आसान लग रहा है उससे कई गुना ज्यादा मुश्किल लगने लगेगा और मुश्किल तबतक आसान नही होती जबतक कोई आपको उसके बारे में सही और सटीक जानकारी न दे।)


(अगर कोई पास कोई ऐसा प्रशन है जिसके बारे में मैने इसमे नही बताया है तो आप मुझे मेरे Facebook या फिर instagram पे message करके पूछ सकते है मैं पूरी कोसिस करूँगा अगले चैप्टर में उस प्रशन का उत्तर देने की ओ भी आपके नाम के साथ)

Post a Comment

0 Comments