दोस्तों मैं हूं अजय और स्वागत है आपका Ajtechnow ब्लॉग में
जैसा की पिछले चैप्टर में मैंने आपको ब्लॉगिंग से संबंधित बेसिक जानकारियां दी और मैंने आपको Domain,Web Hosting & SSL Certificate और ब्लॉगर के नियमों के बारे में बताया था
तो अब तक आप सीख चुके है कि ब्लॉगिंग क्या है और हमें किस तरह से इसमे काम करना है और कैसे अपनी एर्निंग की सुरुआत करनी है
(अगर अभी तक आपने पहला चैप्टर नही पढ़ा है तो नीचे दिए गए बटन पे क्लिक करके आप उसे पहले पढ़ ले जिससे आपको पूरी जानकारी समझ आ जाये)
Chapter 1दोस्तों आज के इस चैप्टर में हम निम्नलिखित विषयों पे चर्चा करेंगे और उन्हें कैसे करना है ये हम सीखेंगे
★Google Blogger की मदद से 100% फ्री में ब्लॉग कैसे बनायें
★फ्री ब्लॉगर में हम कितने पोस्ट और आर्टिकल लिख सकते है
★क्या हम फ्री के ब्लॉगर से पैसा कमा सकते हैं
★बिना कंप्यूटर के मोबाइल से कैसे बनाया जा सकता है
दोस्तों इसमे कुछ ऐसे टॉपिक है जिन्हें मैंने आपको पहले वाले चैप्टर में बताया है लेकिन इसमें हम और भी अच्छे तरीके से Advance Level तक जानेंगें
तो आज मैं आपको बताने वाला हूं कि किस तरह से आप अपने मोबाइल की मदद से बिना कंप्यूटर, लैपटॉप के कैसे एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना कर उसमें अनलिमिटेड पोस्ट और आर्टिकल लिख सकते है
और उन्हें गूगल में रैंक भी करा सकते है
★ पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जब आप अपनी ब्लॉग टाइटल और एडरेस चुनेंगे उस समय आपको ध्यान रखना है कि आपका टाइटल आपकी ब्लॉग कैटेगरी से 100% मिलता जुलता होना चाहिए
और फिर जो आपको अपना एड्रेस यानी कि यूआरएल भी बहुत ध्यान से चुनना है जो कि आपकी ब्लॉग के बारे में ही संकेत करता हो और साथ मे ओ शार्ट और यूनिक हो
और अगर आपको यूआरएल चुनने के बाद कोई Error आता है तो इसका मतलब आप जो यूआरएल लेना चाहते है वह पहले ही किसी और ने ले रखा है तो ऐसे में आपको अपने यूआरएल में कुछ बदलाव करना पड़ेगा
उदाहरण:-
Title -----AjTechnow
Url -------ajtechnow.blogspot.com
(क्योंकि दोस्तो आपका टाइटल और यूआरएल ही दर्शाता है कि आपकी साइट यानी ब्लॉगर में किस तरह की जानकारियां उपलब्ध है तो इसका आपको हमेशा ध्यान रखना है)
★ और साथ मे आपको ध्यान रखना है कि जिस तरह आपको मल्टीप्ल टॉपिक पे आर्टिकल नही लिखना है ठीक उसी प्रकार से आपको मल्टीप्ल ब्लॉग नही बनाने है ऐसा ना हो कि आप ब्लॉग बनाना सीख गए तो आपने बहुत से ब्लॉग बना दिये
अगर आपको एक अच्छा और सफल ब्लॉगर बनना है तो आपको बहुत ही जिम्मेदारी से इसके लिए काम करना पड़ेगा
★ हर चीज के साथ आपको धैर्य रखना भी बहुत ज्यादा जरूरी है क्योंकि ब्लॉगिंग में हो सकता है कि आपको 1 महीने में Adsense का Approval मिल जाये या फिर हो सकता है कि 5 महीने या फिर उससे ज्यादा भी लग जाये तो इस लिए आपको इसमे बिल्कुल भी घबराना नही है।
दोस्तों सभी स्टेप को बहुत ही ध्यान से फॉलो करें और मेरा वादा है कि आप सिर्फ इस एक पोस्ट की मदद से ही आपके ब्लॉगिंग कैरियर की सुरुआत हो जाएगी
स्टेप 1-
दोस्तो सबसे पहले आपको अपनी कोई भी Gmail की आइडी को अपने Google Chrome ब्राउज़र में लॉगइन करना है, आप चाहें तो नयी आईडी भी बना सकते है।
स्टेप 2-
अब आपको गूगल के ब्राउज़र में सर्च करना है Blogger और फिर जो सबसे पहला ऑप्शन आपको मिलेगा उसपे आपको क्लिक करना है
उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र को देखें👇
स्टेप 3-
अब दोस्तों आपके सामने एक पेज ओपन होकर आएगा अब आपको उसमें Create New Blog के ऊपर क्लिक करना है
उदाहरण के लिए नीचे दिए गए चित्र को देखें👇
स्टेप 4-
अब इसमें आपको पहले अपने ब्लॉग का Title भरना है
उसके बाद आपको अपने ब्लॉग का यूआरएल एड्रेस भरना है और फिर Next पे क्लिक करना है
और फिरसे एक बार आपको अपने Title, Display Name को कन्फर्म करना है और फिर Finish पे क्लिक कर देना है।
दोस्तो इन 4 स्टेप्स में हमने अपने ब्लॉग साइट को सफलता पूर्वक बना लिया है और अब आपकी साइट बेसिक तरीके से तैयार हो चुकी है
जिसे आप अपने फेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम या फिर कहीं भी एक वेबसाइट के रूप में रख सकते है।
अब जो मैं आपको स्टेप बताने वाला हूं उसे आपको बहुत ही ध्यान से फ़ॉलो करना है वरना आप अपने ब्लॉग साइट (ब्लॉगर) को एक प्रोफेशनल प्रीमियम वेबसाइट में कन्वर्ट नही कर पाओगे
स्टेप 5-
दोस्तो आपका ब्लॉगर एक प्रीमियम प्रोफेशनल वेबसाइट की तरह लगे उसके लिए आपको एक Theme, Template की जरूरत पड़ेगी
तो उसके लिए आपको theme बटन पे क्लिक करना है और फिर आपके सामने बहुत सी थीम आ जायेगी उसमे से जो आपकी ब्लॉगर कैटेगरी से संबंधित हो आप उसे अपने ब्लॉगर में इस्तेमाल कर सकते है
Follow The Step To Install New Theme
Step-1👇
Step-2👇
Step-3👇
जब आपकी थीम अप्लाई हो जाये तो आपको चेक करना है कि आपकी थीम पूरी तरह इनस्टॉल हुई या नही इसके लिए आपको फिर से 3 लाइन पे क्लिक करके View Blog पे क्लिक करना है।
और फिर आपके सामने आपका ब्लॉग खुल कर आ जायेगा जिसे आपको ध्यान से चेक कर लेना है और फिर उसे आने हिसाब से एडजस्ट करके उसमें पोस्ट और आर्टिकल शेयर करने है।
स्टेप 6-
दोस्तो मैं उम्मीद करता हूं कि अबतक मैने जितने भी स्टेप आपको बताये है आपने ध्यान से उन सब को फ़ॉलो किया होगा और आपने अपने ब्लॉग को 100% तैयार कर लिया होगा
अगर कोई भी स्टेप आपने गलती से पूरा नही किया है तो मैं आपसे रिक्वेस्ट करूँगा की पहले आप सभी स्टेप्स को पूरा कर ले वरना आप अपने ब्लॉग को एक प्रोफेशनल ब्लॉगर साइट की तरह नही बना पाओगे
दोस्तों अब हमने जो अपना ब्लॉग बनाया है उसमें हमे पोस्ट करके देखना है कि ओ हमारी साइट में किस तरह दिखाई देता है
(दोस्तो जब आप कोई भी New Post करें तो अपने ब्राउज़र को Desktop Site पे स्विच कर ले जिससे आपको पोस्ट करने में आसानी होगी)
आपको New Post + पे क्लिक करना है
और फिर आपके सामने एक पेज खुल के आएगा जिसमे आपको अपनी पोस्ट का टाइटल लिखना है और अपने पोस्ट से संबंधित उसका डिस्क्रिप्शन लिखना है
फिर आपको उसमें अपने पोस्ट से जुड़ी हुई कुछ फोटोज ऐड करनी है
उसके बाद आपको कोई लेबल सेलेक्ट करके अपने पोस्ट को पब्लिश कर देना है
लेकिन पब्लिश करने से पहले आपको एक बार Preview पे जरूर क्लिक करके कन्फर्म कर लेना है कि कही उसमे कोई कमी तो नही है या फिर आप कुछ भूल तो नही गए है।
स्टेप 7-
दोस्तों अगर आप यहाँ तक पहुच गए है तो इसका मतलब यह है कि आपने यहाँ तक बताये गए सभी स्टेप को पूरा कर लिया है
और अपने ब्लॉगर को एक प्रीमियम प्रोफेशनल वेबसाइट के रूप में सफलता पूर्वक बना लिया है।
(इसके बावजूद अगर आपको कुछ समझ नही आया है तो मैंने ब्लॉगिंग बनाने के लिए एक छोटा सा वीडियो भी बनाया है जिससे आपको और भी आसानी हो इस सभी स्टेप को समझने में वीडियो को देखने के लिए आपको नीचे हेल्प बटन पे क्लिक करना है और आप मेरे यूट्यूब चैनल पे पहुच जाओगे जहाँ से आपको और भी कई वीडियो मिल जाएगी ब्लॉगिंग से सम्बंधित)
स्टेप 8-
दोस्तो आपने अपना ब्लॉग सफलतापूर्वक बना लिया है और अब आपने सोच लिया है कि आपका ब्लॉग किस कैटेगरी का है उसी तरह आप पोस्ट लिखना शुरू करेंगे
लेकिन अब बात आती है कि आपको अपनी ब्लॉग में कितने पोस्ट लिखने है जिससे आपको जल्दी से जल्दी Adsense Approval मिल जाये और आपके ब्लॉग पे ads आना शुरू हो जाए और आपकी एर्निंग होने लगे
तो दोस्तो आपको एक बात हमेशा याद रखना है कि अगर आप एक succesfull ब्लॉगर बनना चाहते है तो आपको एक आर्टिकल रोज लिखना पड़ेगा या फिर आप एक से ज्यादा भी लिख सकते है तो आपके ऊपर निर्भर करता है कि आपके पास अपने ब्लॉग से संबंधित कितनी ज्यादा जानकारी है।
स्टेप -9
दोस्तों इस टॉपिक को आपको हमेशा याद रखना है और हमेशा इसे ध्यान में रखकर अपने आर्टिकल लिखने है
आपको कभी भी कॉपी पेस्ट आर्टिकल नही लिखने है
जैसे कि आपने गूगल में सर्च किया और फिर वहां से किसी ब्लॉग पे जाकर आर्टिकल कॉपी करके उसे अपने ब्लॉग में पेस्ट करके पोस्ट कर दिया इस तरह से आपको कभी नही करना है और न ही किसी और ब्लॉगर के टाइटल या फिर डिस्क्रिप्शन को भी नही इस्तेमाल करना है
आपको एक बात याद रखनी है कि जानकारी कोई भी हो आपको उसे समझाना अपने तरीके से है आपको उसे अपनी भाषा मे अपने ब्लॉग में सरल तरीके से प्रेजेंट करना है
उदहारण:-
जिस तरह एक ही किताब को स्कूल में हर विद्यार्थी अपने अपने तरीके से पढ़ के उसका अध्यन करता है ठीक उसी तरह से आपको भी जानकारी कोई भी हो उसे प्रेजेंट आपको अपने तरीके से करना है जो लोगो को अच्छा लगे और लोग उसे पढ़ने के लिए अपना समय दें।
यहाँ पर मैं कुछ विकल्प आपको बता रहा हु उनका आपको हमेशा ध्यान रखना है क्योंकि जब आपका ब्लॉग पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाएगा और जब आप अपनी ब्लॉग के लिए एडसेंस को अप्लाई करेंगे तो आपके ब्लॉग में इन सब का होना बहुत जरूरी है वरना आप जो आर्टिकल लिखोगे उस पर Ads Show नही होंगी जिससे आपकी कोई इनकम नही होगी
★अपनी ब्लॉग के लिए Responsive थीम चुने
★अपने ब्लॉग का SEO (Search Engine Optimization) करें
★ज्यादा से ज्यादा डेली अच्छे आर्टिकल लिखें
★ध्यान रखें कि आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली है या नही
★सोशल मीडिया की मदद से ज्यादा से ज्यादा अपने ब्लॉग को शेयर करें
★हमेसा Responsive फॉन्ट्स का इस्तेमाल करें जिससे पढ़ने में आसानी हो
★कॉपीराइट इमेजेस का इस्तेमाल न करें
इन सबके बारे में हम अपने अगले चैप्टर में बात करेंगे
अभी यह पोस्ट पूरा नही हुआ है इसमें अभी बहुत से स्टेप्स बाकी है जिन्हें मैं जल्द ही अगले पोस्ट में आपके साथ शेयर करूँगा
और फिर मैं आपको बताऊंगा की किस तरह से आप और भी अच्छे तरीके से अपने इस ब्लॉग को बेहतरीन बना सकते हो और किस तरह से आप अपना लोगो और ऑटोमैटिक चैट और अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स को जोड़ सकते हो
(दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी परेसानी आती है या फिर आपको इसे समझने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप अपनी समस्या को स्क्रीनशॉट या फिर वीडियो क्लिप के जरिये मुझे मेरे इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक पे भेज सकते है मैं पूरी कोसिस करुंगा की जल्द से जल्द आपके लिए उस समस्या का समाधान लेकर आऊं)
दोस्तों अगर इस पोस्ट से आपको थोड़ा सा भी ज्ञान मिला हो या फिर मेरे द्वारा दी गयी जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो कृपया मुझे कमेन्ट करके जरूर बताना और मेरे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करना मत भूलना जहाँ मैं ब्लॉगिंग से रिलेटेड और ग्राफिक्स डिज़ाइन वेबसाइट, लोगो और सोशल मीडिया डिज़ाइन से संबंधित बहुत सी जानकारी शेयर करता रहता हूं
0 Comments