ब्लॉगर क्या है? इसकी शुरुआत कैसे करें।

हेलो दोस्तो बहुत बहुत स्वागत है आप सभी का मेरे इस ब्लॉग Ajtechnow में जहाँ आपको डिजाइनिंग और ब्लॉगिंग से संबंधित सारी जानकारियां मिलेंगी और ओ भी हमारी अपनी मात्र भाषा हिंदी में 

दोस्तों आप यहां बहुत ही सरल तरीके से किसी भी जानकारी को हासिल करके सीख सकते हो जो कि टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर या फिर इंटरनेट से संबंधित है।


मैं यहाँ कुछ विकल्प आपके साथ साझा(Share) कर रहा हूँ जिनकी मदद से आप अपने ऑनलाइन एर्निंग के कैरियर की सुरूआत कर सकते हैं


1-Blogging

2-Affiliate Marketing

3-Freelancing

4-Social Media Management Strategy

5-Language Translating


दोस्तों आज हम बात करने वाले है अपने सबसे पहले और महत्वपूर्ण टॉपिक Blogging के बारे में


Blogging की सुरुवात कैसे करें  

अगर आप एक सफल Blogger बनना चाहते है या फिर अभी आप सोच रहे है की Blogging सुरु करना चाहिए Blogging की सुरुवात कैसे होती है.

 Blogging सुरु करने से पहले आपको  किन किन चीजों के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

इन सभी सवालों का जवाब आपको Aj Tech Now  पर मिल जाएगा और साथ ही Blogging से सम्बंधित  और भी कई जानकारियां मिलेंगी जो आपके ब्लॉगिंग के कैरियर को सरल और सफल बनाने में मदद करेंगी


Blogging का मतलब क्या है Blogging किसे कहते हैं ?


जब हम किसी विषय जैसे - किसी स्थान ,किसी व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्रित करके फिर सोशल मीडिया या इंटरनेट के माध्यम से उस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाते है तो वह ब्लॉग्गिंग कहलाता है 

ब्लॉगर किसे कहते है-

जिस प्रकार आपने किताबों में पढ़ा होगा कि इस कविता के रचयिता कबीर दास जी है

अर्थात जिसके द्वारा कोई लेख,कविता,या कहानी लिखी जाती है उसे हम लेखक कहते है ठीक उसी प्रकार जो व्यक्ति किसी आर्टिकल या पोस्ट को लिखता है उसे ब्लॉगर कहा जाता है

अब बात आती है कि ब्लॉगिंग कितने प्रकार की होती है और आपके लिए कौन सी ब्लॉगिंग सबसे अच्छी रहेगी

◆दोस्तों जो हमारी पहली ब्लॉगिंग है ओ कुछ विशेष अवसर पर निर्धारित होती है

 जैसे आपने देखा होगा जब कोई त्योहार आता है या फिर कोई विशेष दिन आता है तब आपको आपके व्हाट्सएप ,फेसबुक पे बहुत से लोग मैसेज भेजते है जिसमे उनका नाम लिखा होता है और आगे लिखा होता है 

उदाहरण:-

-अजय ने आपके लिए कुछ भेजा है देखने के लिए नीचे ब्लू लाइन को टच करें-

और जब आप उसपे क्लिक करते हो तो आपके ब्राउज़र में एक वेबसाइट खुल जाती है जहाँ नाम के साथ बधाई संदेश लिखा होता है और साथ मे एक एनीमेशन चल रहा होता है

और ठीक उसी के साथ एक Ads विज्ञापन भी होता है 

जो कि एक तरह का ब्लॉग ही होता है

जितनी बार उस पोस्ट पे लोग क्लिक करते है उतनी बार उस ब्लॉगर को फायदा होता है

लेकिन इस श्रेणी के ब्लॉग कुछ ही समय के लिए होते है और इनमें अन्य ब्लॉग की तरह ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नही पड़ती है।


◆दोस्तों हमारा दूसरा और सबसे महत्वपूर्ण ब्लॉग जो है वह हमेशा के लिए होता है और इस ब्लॉग में अन्य ब्लॉग से बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है और समय भी अधिक लगता है

और अगर आपको भी अपने ब्लॉगिंग कैरियर को मजबूत बनाना है तो आपको ज्यादा से ज्यादा इसी ब्लॉग पे ध्यान देना होगा

इसमे आपको मेहनत और समय के साथ-साथ धैर्य भी बहुत रखना पड़ेगा।


(सरल भाषा मे हम कह सकते है कि जितने ज्यादा अच्छे अच्छे आर्टिकल आप लिखोगे और जितने कम समय मे आपके आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा लोग पढ़ेंगे उतना ही ज्यादा आपकी इनकम होगी

तो आपको किसी भी एक टॉपिक पे ही आर्टिकल लिखना है जिसके बारे में आपको अच्छी जानकारी हो और आप उस जानकारी को लोगो तक पहुचा सके।)


दोस्तों अब बात आती है प्लेटफॉर्म की 

क्योंकि आपने विचार बना लिया और आपके समझ में भी आ गया कि कैसे पोस्ट लिखने है किस तरह के पोस्ट लिखने है

लेकिन अब बात आती है कि आपको कहाँ पोस्ट लिखने है?

एक पोस्ट को लिखने में कितना समय लगेगा?

कही कोई फीस तो नही देनी पड़ेगी अगर देनी पड़ेगी तो फिर कितनी?

ये सभी सवाल आपके मन मे जरूर आ रहे होंगे तो चलिए मैं बताता हूं आपको आपके इन सभी सवालों के जवाब-


अपने ब्लॉग को सुरु करने के लिए आपको

Domain

Web Hosting

SSL Certificate

 इन तीन चीजों की जरूरत पड़ेगी


◆डोमेन क्या है और इसका मुख्य कार्य क्या है?

सरल भाषा मे हम डोमेन को नाम या फिर हम इसे अपना पता(Address) कह सकते है

जैसे हमारी वेबसाइट का नाम ajtechnow.blogspot.com

इसका मुख्य कार्य है हमारी पहचान को बताना

उदाहरण:- 

जैसे इंटरनेट पे या फिर अपने जीवन मे अगर आपको किसी को ढूढ़ना है या फिर उसके बारे में पता लगाना है तो आपको उसके नाम और उसके एड्रेस के बारे में जनाना जरूरी है।


अब बात आती है वेब होस्टिंग की

वेब होस्टिंग और इसका मुख्य कार्य क्या है?

एक प्रकार से हम इसे मेमोरी कह सकते है

वेब होस्टिंग की मदद से हम अपनी उन तमाम जानकारियों को जैसे फ़ोटो,वीडियो,ऑडियो और जितनी भी चीजों को हम अपने ब्लॉगिंग में इस्तेमाल करते है यह उन सभी को एकत्रित करके रखता है

उदाहरण:- 

जिस तरह से हमारे मोबाइल में एक मेमोरी लगी होती है जिसका काम होता है हमारे डेटा हो Store एकत्रित करना ठीक उसी प्रकार होस्टिंग का भी यही कार्य होता है हमारे द्वारा हमारे ब्लॉग पे शेयर की गई जानकारी को अपने अंदर एकत्रित करना

अब बात आती है सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक SSL Certificate की

SSL Certificate क्या है और इसका मुख्य कार्य क्या है?

Secure Socket Layer  यह एक प्रकार से एंटीवायरस का काम करता है 

यह एक प्रकार की परत होती है जो हमारे सर्वर वेबसाइट,इंटरनेट और ब्लाग में भेजे गए डेटा को स्कैन और उसका वेरिफिकेशन करता है कि कही कोई ऐसी एक्टिविटी तो नहीं हो रही है जिससे आपकी वेबसाइट या फिर आपके सर्वर को कोई नुकसान हो।

उदाहरण:- 

जब हम अपने कंप्यूटर लैपटॉप या फिर मोबाइल में कोई डेटा भेजते है या फिर किसी पेनड्राइव, मेमोरी के माध्यम से किसी डेटा को कॉपी करने के लिए अपने कंप्यूटर में लगते है तो सबसे पहले आपका कंप्यूटर एंटीवायरस उसे स्कैन करता है और फिर उसका वेरिफिकेशन करता है और अगर उस पेनड्राइव में कुछ ऐसा होता है तो आपका एंटीवायरस उसे पहले ही डिलीट कर देता है जिससे आपके कंप्यूटर को और आपके डेटा को कोई नुकसान नही पहुचता है ।

(दोस्तो जैसा कि मैंने आपको Domain,Web Hosting और SSL Certificate के बारे में बताया है तो अगर आप इस प्लेटफॉर्म पे अपने ब्लॉगिंग की शुरुआत करना चाहते हो तो आपको इन सब को खरीदना पड़ेगा जिसके लिए आपको थोड़े रुपये खर्चे करने पड़ेंगे)

दोस्तो अब हम बात करने वाले है अपने सबसे अच्छे और महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म के बारे में जिसे आप सब लोग गूगल ब्लॉगर के नाम से जानते हो और यह बिल्कुल 100℅ फ्री है

Blogger क्या है?

यह गूगल द्वारा बनाया गया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है और बिना किसी फीस के आप अपनी ब्लॉगिंग कैरियर की शुरुआत कर सकते है 

यह पूरी तरह से एक कम्पलीट वेबसाइट की तरह है और इसमें आपको किसी भी तरह के

Domain,Web Hosting,SSL Certificate

की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि गूगल ने  यह सब इसमे पहले से ही ऐड करके रखा है

(दोस्तों अगर आपको ठीक से ब्लॉगर के बारे में पूरी जानकारी नही है और आप अभी सीख रहे है या फिर सीखना चाहते है तो मैं आपको कहूंगा कि आप अपने कैरियर को Google ब्लॉगर से शुरू करें क्योंकि यह एक मल्टीपल प्लेटफॉर्म है जहाँ आपको Domain, Hosting, SSL Certificate और भी बहुत कुछ मिलता है और इससे आपकी एर्निंग भी अच्छी होती है)


दोस्तों आगे बढ़ने से पहले आपको ब्लॉगर के कुछ नियमो के बारे में बताना चाहूंगा

 जैसे कि ब्लॉगर में आप किस तरह की पोस्ट डाल सकते हो और कौन सी पोस्ट आपको नही डालनी चाहिए इन सभी बातों का आपको ध्यान रखना होगा वरना ब्लॉगर से आपको किसी भी प्रकार की कोई इनकम नही होगी यानी आप पोस्ट लिखोगे लेकिन उससे आपको एक भी पैसा नही मिलेगा या फिर हो सकता है ब्लॉगर आपके Adsense एकाउंट को और आपके ब्लॉगिंग एकाउंट को हमेशा के लिए डिलीट भी कर सकता है और आपका कैरियर सुरु होने से पहले ही खत्म हो सकता है  इस लिए ब्लॉगर के सभी नियमो को ध्यान से पढ़े और उन्हें फॉलो करें-


1-Always Make Your Own Content-

इस बात का आपको हमेशा ध्यान रखना है कि आपको हमेशा अपने खुद के बनाये कंटेन्ट को ही इस्तेमाल करना है 

क्योंकि गूगल ब्लॉगर कभी भी उन कंटेंट को सपोर्ट यानी मान्यता नही देता है जो कही और से कॉपी करके पोस्ट किए गए हो

अगर आप ऐसा करते है तो हो सकता है आपके व्यूज बढ़ जाये लेकिन इससे आपको कोई भी फायदा नही मिलने वाला है

अगर आप ब्लॉगिंग में अपने खुद के कंटेंट बना रहे है तब भी आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना है

जैसे कि मान लीजिए कि आप किसी व्यक्ति के बारे में कोई पोस्ट लिखते है तो आपको ध्यान रखना है कि कही आप कुछ गलत तो नही लिख रहे हो या फिर कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल तो नही कर रहे हो जिससे किसी के जाती या फिर धर्म को ठेस न पहुचे।


2- Don't Create Multiple Types Of Article

एक बात का आपको विषेस ध्यान रखना है कि कभी भी आपको मल्टीप्ल आर्टिकल यानी बहुत सारे टॉपिक के पीछे नही भागना है 

आपको हमेशा किसी एक टॉपिक (Niche) के बारे में आर्टिकल लिखना है जिसके बारे में आपको पूरी जानकारी हो

जैसे कंप्यूटर, मोबाइल, डिजाइनिंग,कुकिंग या फिर अगर आप किसी जगह के बारे में भी लिख सकते है 

जब आप किसी एक विषय (Niche) को टारगेट करके पोस्ट लिखना सुरु करेंगे तो उससे आपकी लिखने के तरीके में और भी सुधार आएगा और आपको भी ज्यादा से ज्यादा जानकारी मिलेगी।


3- Use Always Interesting & Unique Title

इस बात का हमेशा ध्यान रखे कि आप अपने ब्लॉगर में जिस टॉपिक पे आर्टिकल लिख रहे है आपका टाइटल उसी से संबंधित होना चाहये 

इससे आपके ब्लॉग की रैंकिंग जल्दी होगी

क्योंकि जब आप इंटरनेट पे आप कुछ सर्च करते हो तब आपके सामने कई रिजल्ट खुल के अ जाते है लेकिन आप उसी रिजल्ट पे क्लिक करते हो जिसकी आपको जरूरत होती है 


4-Never Miss Guide Your Audience

कभी भी अपने वीवर्स को मिस गाइड न करे और न ही गलत टाइटल का इस्तेमाल करके उन्हें गुमराह करें

ऐसा करने से आपके व्यूज तो ज्यादा होंगे लेकिन अगली बार कोई भी आपकी पोस्ट को लाइक नही करेगा जिससे गूगल सर्च में आपकी रैंकिंग खराब हो सकती

जैसा कि आपने देखा होगा कि Youtube पर कुछ लोग गलत Thumabnail और गलत टाइटल का इस्तेमाल करते है अपनी इनकम बढ़ाने के लिए और जब कोई उनकी वीडियोस को देखता है तो ओ न ही उसे लाइक करता है और न ही उसके चैनल को सब्सक्राइब करता है 

तो आप लोग भी कभी ऐसा मत करियेगा।


5-Sexual Exploitation

दोस्तो आपको जितने भी पोस्ट या आर्टिकल लिखने है उन सब मे आपको इस बात का ध्यान रखना है और कभी आपको अपने ब्लॉग में अश्लील तस्वीरों और वीडियो का इस्तेमाल बिल्कुल भी नही करना है 

आपको हमेशा अपनी खुद की बनाई हुई या फिर खुद के कैमरे से खिंची हुई तस्वीर ही अपलोड करनी है जो आपके आर्टिकल से संबंधित हो

अगर आप गलती से भी लालच में आकर अपने व्यूज बढ़ाने के चक्कर मे कोई ऐसा कदम उठाते है तो आप सबको पता है कि आज के इस इंटरनेट युग मे Google से ज्यादा कोई भी स्मार्ट नही है उसे तुरंत पता चल जाएगा और आपका कैरियर उसी वक्त खत्म हो जाएगा ।


(दोस्तों गूगल अपनी Privacy Policy में बदलाव भी करता रहता है इस लिए आपको समय समय पर गूगल ब्लॉगर की वेबसाइट पे जाकर उसे चेक करके अपडेट करते रहना है)


दोस्तों इस चैप्टर में इतना ही जल्दी ही मिलेंगे अगले चैप्टर में जिसमे आपको मैं सिखाऊंगा की किस तरह से आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है और उसमें आप अपनी मर्जी से अनलिमिटेड यूनिक आर्टिकल लिख सकते है और बहुत ही आसानी से अपने ब्लॉगिंग कैरियर की शुरुआत कर सकते है।


ब्लॉगर या फिर एडसेंस या फिर वेबसाइट डिजाइनिंग से संबंधित अगर आपकी कोई समस्या है जिसे आप नही सुलझा पा रहे है तो आप उसे मुझे मेरे इंस्टाग्राम या फिर फ़ेसबुक पेज पे शेयर कर सकते है मैं उसे solve करने में आपकी मदद जरूर करूँगा 


धन्यवाद


Post a Comment

0 Comments